आगंतुक गणना

4519508

देखिये पेज आगंतुकों

Training programme under Mera Goan Mera Gaurav

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित मेरा गांव मेरा गौरव योजना के अंतर्गत भाकृअनुप--केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान द्वारा दिनांक 17-07-2018 को मलिहाबाद एवं काकोरी प्रखंड में स्थित अंगीकृत गांवो से बाबू त्रिलोकी सिंह इण्टर कालेज के छात्रों को आम का गूदा निकालने एवं आम का स्क्वाश बनाने पर प्रशिक्षण दिया गया। डा. श्रीमती नीलिमा गर्ग, प्रभागाध्यक्ष, तुड़ाई उपरांत प्रबंधन विभाग एवं प्रभारी निदेशक ने विस्तारपूर्वक सम्बंधित विषय की जानकारी प्रदान की एवं प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया साथ ही अर्जित ज्ञान द्वारा छात्रों से घर एवं गांववासियों को लाभान्वित करने के लिए भी कहा गया।

ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture organized a training programme under Mera Goan Mera Gaurav scheme of Ministry of Agriculture and Farmers Welfare, Government of India on 17-07-2018. The students of Babu Triloki Singh Inter College from Malibabad and Kakori block were trained to make the squash and pulp form mango. Dr. Neelima Garg, HoD, Post Harvest Management Division and Acting Director of Institute provided detailed information about the subject and encouraged the participants. Students were also asked to disseminate the benefit to their family members and villagers.